जुर्रत
झुमरू को इलाज से कोई लाभ नहीं मिल रहा था। डॉक्टरों भी ने जवाब दे दिया था। उसने लोगों से कहना शुरू कर दिया कि वह एड्स से मर रहा है।
इस पर उसकी पत्नी को बड़ा गुस्सा आया।वह बोली- आप सबसे यह क्यों कह रहे हैं कि आप एड्स के कारण मर रहे हैं।
झुमरू- मैं नहीं चाहता कि मेरे मरने के बाद कोई तुम्हें हाथ लगाने की ज़ुर्रत भी करे!
बहिन, मेरी तो यही कामना है कि मुझे तुम्हारे पति जैसा सात नहीं हजार जन्म मिले! |
No comments:
Post a Comment