
उधार
एक अज़नबी को सामने देख राम लाल चौंक गये। वह बोला-आपको शायद याद होगा कि आपने कई साल पहले मुझे 500 रुपये देकर मेरी काफ़ी मदद की थी।
‘याद आया! आज क्या आप वे 500 रुपये लौटाने आये हैं?’ राम लाल उत्साहित होकर बोले।
‘ऐसी कोई बात नहीं, मैं इधर से गुज़र रहा था तो मैंने सोचा कि लगे हाथ 500 रुपये और ले लूं...।
चित्र: चन्दर
किसी को उधार दो तो तकाज़ा जरूर करो........ कम से कम दुबारा तो नहीं मांगेगा.
ReplyDeleteयही शिक्षा मिलती हैं न.