मुस्कानदूत में पढ़िए- देखिए धांसू चुटकुले, मज़ेदार सटीक कार्टून और अन्य रोचक सामग्री आप अपने छंटे हुए जोक/लतीफ़े/चुटकुले, कार्टून और गुदगुदाने वाले रोचक प्रसंग ई-मेल द्वारा भेजिए खुद मुस्कराइए, मुस्कान बांटिए और अपना परलोक सुधारिए ई-मेल करें- कार्टूनिस्ट चन्दर
हंसिए क्योंकि यही वह दूसरी सर्वोत्तम चीज है जिसे आप अपने होंठों से सम्पन्न कर सकते हैं।- टूनजोक

कार्टूनेचर फ़ीचर सेवा

Friday, August 26, 2011

लाइलाजी


बस आप इतना इशारा कर दीजिए...मैं इसे गुलदस्ता मानूं या श्रद्धासुमन!
Cartoon © T.C. Chander






लाइलाजी
पति काफ़ी दिन से बीमार था। कई डॉक्टरों की दवा से कोई फ़ायदा नहीं हुआ। हारकर एक दिन पत्नी बोली- अब किसी जानवरों के डॉक्टर को दिखा देती हूं। इस बात पर पति ताव खा गया।
वह गुस्से में बोला- वो क्यों?
देखो, तुम रोज सुबह उठते हो कछुए की तरह, घोड़े की तरह भागकर दफ़्तर जाते हो, वहां देर रात तक गधे की तरह जुटकर काम करते हो, ऊंट की तरह गरदन लटकाए दफ़्तर से घर लौटते हो, कुत्ते की तरह बच्चों पर भोंकते हो और सुअर की तरह खाने पर टूट पड़ते हो। अन्त में आधी रात को भैंसे की तरह पसरकर सो जाते हो। अब भी तुमको लगता है कि जानवरों के डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं है?
http://lh6.ggpht.com/_x0R6CK72Rpc/S1QR8-UGemI/AAAAAAAACpY/YM6np6fTy88/s320/cartoonpanna%20logo%20new.jpg
यहां क्लिक करें और ढेरों कार्टूनों का आनन्द लें

Tuesday, August 16, 2011

नतीजा


जानते हैं...इस बार भी डॉक्टर, इंजीनियर, वकील वगैरह तक के बेटे फ़ेल हो गये!
वज्रमूर्ख
टीचर- आपका बेटा तो वज्रमूर्ख है।
मां- वह कैसे?
टीचर- हिन्दी में उसे ६ अंक मिले हैं, अंग्रेजी में ५, विज्ञान में ४, गणित में ३, संस्कृत मे २ अंक...टोटल १४ अंक मिले हैं।
मां- टोटल में तो बेटे ने कमाल ही कर दिया, हमने तो इसकी ट्यूशन भी नहीं दिलायी थी।
Cartoon © T.C. Chander




Monday, August 8, 2011

स्वर्ग


अब कुछ ठण्डा हो जाए!
स्वर्ग
पत्नी- सुना है स्वर्ग में पति के साथ पत्नी को नहीं रहने देते...
पति- सही सुना है, इसीलिए तो उस जगह को स्वर्ग कहते हैं!
Cartoon © T.C. Chander
Cartoon Holi कार्टून होली-Mast Indian  Holi Cartoons by  Cartoonist Chander




कार्टूनेचर फ़ीचर सेवा

ब्लॉग सूची