मुस्कानदूत में पढ़िए- देखिए धांसू चुटकुले, मज़ेदार सटीक कार्टून और अन्य रोचक सामग्री आप अपने छंटे हुए जोक/लतीफ़े/चुटकुले, कार्टून और गुदगुदाने वाले रोचक प्रसंग ई-मेल द्वारा भेजिए खुद मुस्कराइए, मुस्कान बांटिए और अपना परलोक सुधारिए ई-मेल करें- कार्टूनिस्ट चन्दर
हंसिए क्योंकि यही वह दूसरी सर्वोत्तम चीज है जिसे आप अपने होंठों से सम्पन्न कर सकते हैं।- टूनजोक

कार्टूनेचर फ़ीचर सेवा

Sunday, May 23, 2010

रिमोट

नीबू
अध्यापक ने चुन्नू से पूछा- मान लो, समुद्र के बीचोंबीच एक टापू में एक नींबू का पेड़ है जिसपर बहुत से नींबू लगे हैं। बताओ, तुम उन नींबुओं को कैसे तोड़कर ला सकते हो?
चुन्नू बोला- गुरूजी, चिड़िया बनकर!
अध्यापक ने इस पर कहा- मूर्ख! इंसान भी कभी चिड़िया बन सकता है?
चुन्नू ने जवाब दिया- गुरूजी, क्या समुद्र के बीचोंबीच नींबू का पेड़ लग सकता है?
Cartoon © T.C. Chander 2010, New Delhi, India
यह पृष्ठ

Monday, May 17, 2010

छुट्टी

छुट्टी
कल्लू ने डॉक्टर साब से कहा- आप पूरी जांच करके बताइए कि मुझे क्या बीमारी है?
डॉक्टर बोला- देखिए, आप बहुत मसालेदार खाना पेट से ऊपर खाते हैं, छककर शराब पीते हैं, व्यायाम नहीं करते, बेहद आलसी टाइप के आदमी...
कल्लू ने बीच में ही टोक दिया- बस-बस, आप मुझे यही बात अपनी डॉक्टरी भाषा में लिखकर दे दीजिए, इससे मुझे दफ़्तर से 15 दिन की आसानी से मिल जाएगी।
Cartoon © T.C. Chander 2010, New Delhi, India

Thursday, May 13, 2010

जीत


याद है, आपने पिछली बार जीतने पर मेरी ५ कविताएं सुनने का वायदा किया था!
...................................

बोरी
कल्लू खड़े-खड़े थक गया सो उसने पास रखी एक बोरी पर बैठने की सोची। बोरी का मालिक उसका विचार भांप गया। वह कल्लू के पास आया और बोला- इस बोरे पर बैठना मत।
कल्लू ने पूछा- क्यों? क्या इसमें कोई टूटने वाली चीज है?
जवाब मिला- नहीं, इसमें कीलें भरी हुई हैं!
***   ***   ***   ***
हस्ताक्षर
एक महिला को पहली बार उसके पति ने मनी ऑर्डर से रुपये भेजे। पोस्टमेन ने उसे पावती पर हस्ताक्षर करने को कहा। इस पर वह बोली- वह क्या होता है?
पोस्ट मेन ने समझाया- जैसा चिट्ठी के आखिर में लिखते हैं वही दस्तखत कहलाते हैं।
महिला समझ गयी और उसने दस्तखत कर दिये। 

पोस्ट मेन ने देखा तो वहां लिखा था- तुम्हारे मुन्नू की मम्मी
Cartoon: © T.C. Chander 2010, New Delhi, India

Sunday, May 9, 2010

दौड़


दौड़
दौड़ प्रतियोगिता में पिता और पुत्र दर्शकों में मौज़ूद थे। पुत्र ने पूछा- पापा, ये लोग दौड़ क्यों रहे हैं?
पापा ने बताया- बेटे, इनमें से एक प्रथम आएगा और उसे इनाम मिलेगी।
बेटे ने फ़िर सवाल किया- फ़िर इतने लोग क्यों दौड़ रहे हैं?
© T.C. Chander 2010, New Delhi, India/Illustration

Saturday, May 8, 2010

जमकर

जमकर
लल्लू डॉक्टर से बोला- आजकल मुझे बहुत कमजोरी महसूस होती है।
डॉक्टर- कोई बात नहीं, जमकर घी-दूध खाओ, सब ठीक हो जाएगा।
कई महीने बाद वह फ़िर डॉक्टर की शरण में था। वह लल्लू की हालत देखकर समझ गया कि कुछ गड़बड़ है। उसने पूछा- क्या हाल है?
लल्लू- डॉक्टर साब, आपका बताया जमकर ब्रांड का घी-दूध कहीं मिला ही नहीं।

कार्टूनेचर फ़ीचर सेवा

ब्लॉग सूची